समस्तीपुर, अगस्त 30 -- समस्तीपुर। सोशल मीडिया के जरिये महिलाओं को फंसाकर ठगी करने वाले एक शातिर युवक को साइबर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान महाराष्ट्र के बुलढाना जिले के चिकली निवासी योगेश सुरेश चौथे के रूप में हुई। पुलिस ने उसे मगरदही घाट स्थित एक मॉल के पास से दबोचा। मामले के संबंध में बताया गया है कि दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के एक स्वर्ण व्यवसायी की पत्नी ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। महिला ने बताया था कि आरोपी युवक से उसकी जान-पहचान सोशल मीडिया के माध्यम से हुई थी। पिछले करीब छह वर्षों से दोनों के बीच बातचीत होती रही और धीरे-धीरे यह रिश्ता वीडियो कॉलिंग तक पहुंच गया। आरोपी युवक ने महिला का विश्वास जीतकर उससे रुपये उधार लेने शुरू किए। शुरुआत में महिला ने रूपये दे दिया, लेकिन धीरे-धीरे युवक ने इसे अपनी आदत बना ल...