रुद्रपुर, नवम्बर 22 -- पंतनगर, संवाददाता। साइबर ठगों ने फर्जी पुलिस इंस्पेक्टर बनकर एक महिला से 18 लाख रुपये की ठगी कर ली। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। ओमेक्स रिवेरा निवासी स्वेता चौधरी पत्नी विमलेन्द्र चौधरी ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि चार नवंबर को एक अज्ञात नंबर से उन्हें व्हाट्सएप कॉल आया। कॉलर ने खुद को थाना गांधी नगर बेंगलुरु का पुलिस इंस्पेक्टर संदीप राव बताया था और कहा उनके उनके आधार कार्ड से जरिए मोबाइल नंबर से गलत कॉल किए जा रहे हैं। इसके बाद उन्हें व्हाट्सएप पर इनकम टैक्स विभाग और सुप्रीम कोर्ट के फर्जी नोटिस भेजकर डराया गया। कॉलर ने उसके खिलाफ 13 मुकदमे दर्ज हैं और ह्यूमन ट्रैफिकिंग तक का झूठा आरोप लगाया। कॉलर ने दावा किया कि उनके बैंक खातों में संदिग्ध रकम आई है, जिसकी जांच सीबीआई करेगी। डर के कारण ...