मुजफ्फरपुर, सितम्बर 26 -- मुरौल। जहांगीरपुर लौतन गांव के पास गुरुवार को ईटहा निवासी शीला देवी से 12 हजार ठगी मामले में पुलिस ने हाजीपुर के एक शातिर को गिरफ्तार किया है। सकरा थानेदार सुखविंदर कुमार ने बताया कि महिला को कागज का बंडल थमाकर बाइक सवार दो शातिरों ने 12 हजार की ठगी कर ली थी। सूचना के आधार पर सकरा फरीदपुर से हाजीपुर सदर थाने के सुबई जमालपुर निवासी राहुल प्रसाद को गिरफ्तार किया गया है, जो पेशेवर अपराधी बताया जा रहा है। वारदात में शामिल दूसरे शातिर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। पूछताछ के बाद राहुल प्रसाद को जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...