हरिद्वार, मई 5 -- उत्तराखंड में ठगों ने नए-नए पैंतरे अजमाने शुरू कर दिए हैं। ठगों ने गैंग बनाकर एक महिला को प्रॉपर्टी-इन्वेस्टमेंट के नाम पर करोड़ों रुपयों का चूना लगा दिया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। हरिद्वार के ज्वालापुर जुर्स कंट्री निवासी महिला से कुछ लोगों ने गैंग बनाकर करीब एक करोड़ 27 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है। पीड़िता ने शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि एक पूरे गिरोह ने प्रॉपर्टी दिलाने के नाम पर उसका विश्वास जीता और किस्तों में मोटी रकम हड़प ली। जुर्स कंट्री ज्वालापुर निवासी महिला अवनीत कौर ने शिकायत कर बताया कि वह अपनी पैतृक संपत्ति बेचकर अपने छोटे बच्चों और वृद्ध मां के साथ हरिद्वार आकर बसी थी। मकान और दुकान खरीदते हुए उसकी मुलाकात गौरव बंसल और उसकी मां मधु बंस...