बस्ती, नवम्बर 12 -- बस्ती, निज संवाददाता। शहर कोतवाली क्षेत्र के मूड़घाट रोड पर एक महिला के गले से सोने की चेन खींचकर बदमाश भाग निकले। वारदात को अंजाम देने के बाद मूड़घाट बाईपास की तरफ भाग निकले। चेन स्नेचिंग की सूचना पुलिस को मिलते ही हड़कंप मच गया। कोतवाली के साथ ही बड़ेवन चौकी पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर बदमाशों की धरपकड़ का प्रयास शुरू किया, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। बदमाशों के हुलिए व अन्य साक्ष्यों के आधार पर पुलिस दोनों को ट्रेस करने में जुटी है। साथ ही घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है। कोतवाल दिनेश चंद्र चौधरी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गई है। मूड़घाट रोड पर सेवायोजन कार्यालय के पास की रहने वाली संगीता वर्मा पत्नी प्रमोद कुमार वर्मा ने तहरीर देकर बताया है कि सोमवार की शाम वह घर से...