देवरिया, नवम्बर 20 -- देवरिया। शहर के सीसी रोड में दो दिन पहले महिला से आभूषण की हुई लूट के मामले में पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज किया है। साथ ही मामले की जांच में जुट गई है। शहर के देवरिया रामनाथ के रहने वाले शिवानंद राय का आरोप है कि उनके भाई की पत्नी शिखा राय 18 नवंबर की शाम सीसी रोड में जा रही थी। इस बीच बाइक सवार बदमाश पहुंचा और सोने की चेन गले से उड़ा दिया। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...