रामगढ़, जुलाई 4 -- रामगढ़, एक प्रतिनिधि। रामगढ़ थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक महिला से चेन स्नैचिंग की घटना सामने आई है। कोमल जैन (उम्र 45 वर्ष) प्रतिदिन सुबह टहलने जाती हैं। शुक्रवार को लगभग 6:30 बजे बंजारी मंदिर की ओर से टहलकर अपने घर नेहरू रोड लौट रही थीं। इसी दौरान सुभाष चौक के नजदीक एमईएस गेट के सामने बाइक सवार तीन अज्ञात अपराधियों ने उनके गले से सोने की चेन झपट ली और तेज रफ्तार में नए बस पड़ाव की दिशा में भाग निकले। घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। पीड़िता ने तत्काल इसकी सूचना रामगढ़ थाना को दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की मदद से बदमाशों की पहचान में जुटी है। स्थानीय लोगों ने बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर चिंता जताई है और गश्त बढ़ाने की मांग की है। महिला के दिए आवेदन पर प...