भागलपुर, मई 15 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। ट्रेन में यात्रा करने वाली महिला यात्रियों को बदमाशों द्वारा लगातार निशाना बनाने का काम किया जा रहा है। ट्रेन संख्या 22947 सूरत-भागलपुर एक्सप्रेस में सवार यात्रियों ने एक बदमाश को पकड़ कर भागलपुर जीआरपी की टीम को सुपुर्द किया है। एसी 2 में सवार यात्रियों ने बताया कि सूरत-भागलपुर एक्सप्रेस जब बुधवार की शाम नाथनगर रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो एक बदमाश महिला यात्री के गले से सोने की चेन छीनकर भागने लगा। पीड़ित महिला ने जब हल्ला किया तो बोगी में सवार अन्य सवारी ट्रेन के गेट के समीप आरोपी को पकड़ लिया। ट्रेन के भागलपुर स्टेशन पर पहुंचने पर जीआरपी की टीम को सुपुर्द कर दिया। इस संदर्भ में जीआरपी थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर उमेश प्रसाद ने बताया कि इस मामले को लेकर किसी ने लिखित शिकायत नहीं दी है। मामले की ...