महाराजगंज, जून 23 -- भिटौली, महराजगंज। भिटौली कस्बे में बाजार करने जा रही एक वृद्ध महिला से उचक्के चकमा देकर उसकी सोने की चेन एवं अंगूठी छीन कर भाग गए। क्षेत्र के कामता चौक निवासिनी राम सती देवी (60) घर से झोला लेकर भिटौली बाजार करने जा रही थी। रास्ते में एक पान की टंकी के पास उछले पहले से रेकी करते हुए महिला से सोने की चेन, अंगूठी, लॉकेट एवं चांदी की अंगूठी छीनकर भागने में सफल रहे। महिला शोर मचाने लगी तो आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुड़ गई। थानाध्यक्ष मदन मोहन मिश्रा ने बताया कि पीड़िता राम सती देवी की तहरीर पर जांच चल रही है। शीघ्र ही मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा। पुलिस जगह जगह सीसीटीवी कैमरा खंगाल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...