हजारीबाग, जून 5 -- कटकमसांडी, प्रतिनिधि। कटकमदाग थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव में बुधवार को दोपहर लुटेरों ने एक महिला की गले से सोने की चेन स्नैचिंग कर फरार हो गया। बताया जाता है कि महिला गीता देवी पति स्व मंगलानंद ओझा हजारीबाग शहर से अपने घर टोटो पर सवार होकर लौट रही थी। जैसे ही नावाडीह में टोटो से उतरकर अपने घर जा रही थी, इसी दौरान घात लगाकर पीछा कर रहे बाइक सवार दो युवकों ने महिला के गले से सोने का चेन झपट कर फरार हो गया। घटना के बाद मोटरसाइकिल सवार चोर का का गतिविधियां सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई । घटना की जानकारी कटकमदाग थाना प्रभारी पंकज कुमार को दे दी गई है। वह अपने स्तर से जांच पड़ताल करने में जुट गए हैं। अब सवाल उठ रहा है कि स्नैचिंग करने वाले लोग इसी क्षेत्र के हैं या बाहर से आकर ऐसी घटना को अंजाम दिया। इस घटना को लेकर कुछ लोगो...