हाजीपुर, दिसम्बर 8 -- वैशाली,संवाद सूत्र। थाना क्षेत्र के परमानंदपुर गांव की एक महिला से प्रसव उपरांत साईबर ठग ने तीस हजार पांच सौ पचास रूपए ठग लिए। इस संबंध में पीड़ित महिला ब्यूटी कुमारी ने वैशाली थाने में आवेदन देकर एफआईआर दर्ज कराई है। दर्ज एफआईआर के अनुसार पीड़िता के मोबाइल पर ठग द्वारा फोन कर यह बोला गया कि आपको बेटा हुआ है,सरकारी पैसा मिला है या नहीं। पीड़िता को अपना और अपने पति का आधार कार्ड लेकर बुलाया,नहीं आने की स्थिति में फोन पे या गूगल-पे आकाउंट नंबर दिजीए अकाउंट पर पैसा चला जाएगा। पीड़िता ने इनकार करते हुए अपने बैंक खाते पर पैसा भेजवाने की बात कहने पर ऐसा नहीं होने की बात कहीं। ब्यूटी कुमारी द्वारा बताया गया कि ठग ने दुबारा फोन कर अपने झांसे में ले लिया और पे फोन खोलने को बोला खोलते हीं इस पर उन्नीस हजार पांच सौ बयालीस रूपए ...