गाज़ियाबाद, जून 16 -- गाजियाबाद। मधुबन बापूधाम थानाक्षेत्र में महिला से सरेराह छेड़छाड़ और विरोध करने पर मारपीट करते हुए कपड़े फाड़ने का मामला सामने आया है। पीड़िता के मुताबिक पड़ोसी के रिश्तेदार ने घटना को अंजाम दिया। पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है। दुहाई की एक सोसाइटी में रहने वाली महिला का कहना है कि 12 जून की शाम करीब छह बजे वह अपनी मां के लिए खाना लेकर घर जा रही थीं। घर के सामने निशा रावत के भाई और किशन सिंह रावत के साले ने उनके सिर पर जोर से मारा। वह कुछ समझ पातीं, उससे पहले ही आरोपी ने उनके गले पर हमला करते हुए अश्लील हरकत शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपी ने उनके कपड़े फाड़ दिए। पीड़िता का कहना है कि जब वह चुन्नी से अपना शरीर ढ़कने लगीं तो आरोपी ने शटर बंद करने वाले रोलर से उन पर फिर से हम...