समस्तीपुर, मई 8 -- दलसिंहसराय, निसं। दलसिंहसराय थाने में पदस्थापित एक दारोगा की करतूत ने पुलिस महकमे को शर्मशार कर दिया है। बताया गया है कि काम वाली एक महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े जाने पर लोगों ने दलसिंहसराय थाना में पदस्थापित दारोगा नरेश पासवान के साथ जमकर मारपीट की थी। दारोगा के साथ मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों के बीच भी इसकी चर्चा हो रही है। हालांकि वायरल हो रहे इस वीडियो की पुष्टि हिन्दुस्तान अखबार नहीं करता है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के बाद दारोगा नरेश पासवान को एसपी अशोक मिश्रा के निर्देश पर लाइन हाजिर कर दिया है। वायरल वीडियो में एक वर्ष पूर्व यहां योगदान देनेवाले पूर्णिया निवासी उक्त दारोगा एवं एक महिला के साथ लोग मारपीट करते नजर आ रहे हैं। ऑडियो में दारोगा एवं महिला को दस दस बार कान प...