अलीगढ़, अप्रैल 29 -- महिला से संबंध बनाने की शर्त रखने वाला दारोगा निलंबित - हरदुआगंज क्षेत्र का मामला, महिला ने राज्यपाल को पत्र भेजकर मांगी थी इच्छा मृत्यु अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। हरदुआगंज क्षेत्र में मदद के नाम पर महिला से संबंध बनाने की शर्त रखने वाले दरोगा दिनेश कुमार को एसएसपी ने निलंबित कर दिया। 30 वर्षीय महिला ने लापता पति के संबंध में पुलिस से शिकायत की थी। उसने राज्यपाल को पत्र लिखकर इच्छा मृत्यु की मांग की थी। इसमें कहा था कि मामले की जांच कर रहे दरोगा दिनेश ने पति को बरामद करने के एवज में शारीरिक संबंध बनाने की शर्त रखी। आरोप था कि दरोगा ने महिला से दुष्कर्म की कोशिश की तो महिला ने विरोध कर दिया। इसके बाद दरोगा ने महिला को अपने कमरे पर बुलाने सका दबाव बनाया। वॉयस संदेश भेजे। उन सुबूतों को भी मिटाने की कोशिश की। जांच में दरोग...