संतकबीरनगर, जुलाई 7 -- संतकबीरनगर, हिटी। कोतवाली खलीलाबाद पुलिस ने महिला से संपर्क बढ़ा कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी युवक को रविवार को गिरफ्तार किया। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की और कार्रवाई करते हुए कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में लेते हुए जेल भेज दिया। कोतवाल पंकज कुमार पांडेय ने बताया कि पीड़ित महिला का पति लगभग 13 साल से लापता है। आरोप है कि तीन माह पूर्व खलीलाबाद क्षेत्र का रहने वाला आरोपी लवकुश उसके संपर्क में आया और शादी का झांसा देकर कई बार शारीरिक संबंध बनाया। 02 जुलाई 2025 को भी फोन करके उसे अपने घर बुलाया और दुष्कर्म किया। शादी करने के एवज में 03 जुलाई 2025 को आरोपी युवक ने उससे 02 लाख रुपये की मांग की, अन्यथा शादी करने से इनकार कर दिया। इस मामले में आरोपी युवक पर केस दर्ज कर तलाश की जा रही थी।...