काशीपुर, अप्रैल 26 -- बाजपुर, संवाददाता। शारीरिक शोषण करने के मामले में महिला की तहरीर पर पुलिस ने शनिवार को उसके जेठ पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बन्नाखेड़ा चौकी क्षेत्र की महिला ने रविवार को कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि उसकी तबीयत खराब चल रही थी। महिला का गांव के एक क्लीनिक संचालक से इलाज कराया जा रहा था। आरोप था कि 18 अप्रैल को क्लीनिक संचालक ने उसके घर में आकर उसे एक दवा खिला दी। जिससे वह बेहोश हो गई। जिसके बाद जेठ चंद्रपाल ने उसके साथ शारीरिक शोषण किया। महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी चंद्रपाल पर विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है और जांच शुरू कर दी है। सीओ, बाजपुर विभव सैनी ने बताया कि मुकदमा दर्ज किया है। जांच के बाद कार्रवाई होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...