कानपुर, जनवरी 27 -- - क्राइम मीटिंग में आईजीआरएस की शिकायतों को अनदेखा करने का भी आरोप कल्याणपुर, संवाददाता। केशवपुरम में रिटायर महिला दरोगा के साथ हुई लूट के मामले में लापरवाही बरतने के मामले में पुलिस कमिश्नर ने रावतपुर इंस्पेक्टर मनोज मिश्रा को लाइन हाजिर कर दिया। इंस्पेक्टर पर आईजीआरएस की शिकायतों पर लापरवाही बरतने और कुछ मामलों में रिपोर्ट देर से दर्ज करने का भी आरोप है। केशवपुरम में आठ जनवरी को रिटायर महिला दरोगा के साथ लूट हुई थी। घटना के कई दिनों बाद भी रावतपुर इंस्पेक्टर मनोज मिश्रा लुटेरों के खिलाफ कोई ठोस साक्ष्य नहीं जुटा पाए। इंस्पेक्टर मनोज मिश्रा की लापरवाही के चलते आला अधिकारियों को लूट के खुलासे के लिए कई टीमें लगानी पड़ी थीं। क्राइम ब्रांच भी लगाई गई। डीसीपी वेस्ट और क्राइम ब्रांच की टीमों ने कड़ी मशक्कत के बाद लूट में श...