शाहजहांपुर, अप्रैल 30 -- बंडा,संवाददाता। लगातार बढ़ती जा रही लूट छिनौती जैसी घटनाओं से नाराज एसपी ग्रामीण ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और अतिशीघ्र खुलासा करने के निर्देश दिए। क्षेत्र में बढ़ती लूट छिनौती जैसी घटनाओं से नाराज एसपी ग्रामीण भवरे दीक्षा अरुन व सीओ निष्ठा उपाध्याय ने बंडा पहुंचकर रविवार शाम को हुई लूट की घटनास्थल का मुआयना किया और उन्होंने अति शीघ्र घटना का खुलासा करने के निर्देश दिए। बताते चलें कि, बंडा के गांव नवादा ढांह निवासी मुलायम वर्मा अपनी पत्नी राधिका वर्मा व बच्चों के साथ देर शाम थाना निगोही के गांव भटपुरा निवासी अपने साढ़ू के यहां से अपने घर वापस आ रहा था, तभी शारदा नहर की पटरी पर गहलुइया व नवीनगर पुलों के बीच में एक बाइक पर पीछे से आए तीन लुटेरों ने उसकी पत्नी राधिका से मारपीट कर गले से सोने का तीन पेंडल वाला मंगल...