शाहजहांपुर, फरवरी 28 -- शाहजहांपुर। बंडा पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर लूट के तीन आरोपियों को दबोचा। पकड़े गए लोगों में बंडा थाना क्षेत्र के नवीननगर गांव निवासी सुखपाल, सुनील और छोटेलाल हैं। उनके कब्जे से 15500 रुपये, बाइक व तमंचा बरामद किया। वादिनी ने गले की चेन व दोनों कानों के झाले छीनकर मोटर साईकिल से भाग गए थे। पकड़े गए लुटेरों ने घटना को स्वीकार किया। टीम में थानाध्यक्ष सोनी शुक्ला, दरोगा महेन्द्रपाल सिंह, गजराज सिंह, सिपाही अजमेर सिंह, रोहित कुमार, बसंत चौहान व सुनील कुमार रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...