बुलंदशहर, दिसम्बर 30 -- जहांगीराबाद क्षेत्र में दो दिन पहले एक महिला से जेवरात लूट की वारदात को पीड़िता की बहन और भतीजे ने ही अपने साथियों के साथ मिलकर अंजाम दिया था। कोतवाली पुलिस ने आरोपी बहन, भतीजे समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए घटना का खुलासा किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त गाड़ी, एक बाइक, दो चाकू और लूटे गए जेवरात बरामद हुए हैं। पूछताछ कर आरोपियों का चालान कर दिया गया है। मंगलवार को पुलिस लाइन स्थित सभागार में एसपी देहात डा.तेजवीर सिंह ने बताया कि 27 दिसंबर को दिल्ली के दयालपुर के मुस्तफाबाद भजनपुरा क्षेत्र निवासी शगुफ्ता पत्नी शरीफ जहांगीराबाद से अपने घर दिल्ली वापस जा रही थी। रास्ते में गांव रौरा के पास कोहरे के कारण पीड़िता द्वारा अपनी गाड़ी का शीशा साफ करने के लिए वाहन रोका गया था। उसी दौरान बदमाशों...