लखनऊ, सितम्बर 13 -- कार से 50 रुपये में महिलाबाद से संडीला छोड़ने का झांसा देकर महिला से जेवर और 12 हजार रुपये लूटने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है। गिरोह में एक महिला भी शामिल है। लूटपाट कर आरोपी महिला को चलती कार से फेंककर भाग निकले थे। आरोपियों के कब्जे से मलिहाबाद पुलिस ने घटना में प्रयुक्त अर्टिगा कार, दो तमंचा, एक बांका व लूट के पांच हजार रुपए बरामद किए हैं। एडीसीपी उत्तरी जितेंद्र दुबे ने बताया कि हरदोई के संडीला निवासी गीता कनौजिया ने मुकदमा दर्ज कराया था कि एक सितंबर को वह सीतापुर बाईपास पर सवारी का इंतजार कर रहीं थी। तभी एक सफेद रंग की अर्टिगा कार आई। कार में पहले से दो पुरुष और एक महिला थी। कार ड्राइवर ने 50 रुपए में संडीला ले जाने की बात कही। इसपर पर गीता कार में बैठ गई। वह महिलाबाद पहुंची ...