मुरादाबाद, जुलाई 15 -- भोजपुर थाना क्षेत्र निवासी महिला ने बदायूं निवासी युवक पर वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने और दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई के लिए एसपी देहात को प्रार्थनापत्र दिया है। मामले में एसपी देहात ने जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं। थाना भोजपुर के गांव निवासी महिला ने मंगलवार को एसपी देहात को दिए प्रार्थनापत्र में बताया कि उसका निकाह जून 2014 में भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव निवासी युवक से हुआ था। उसका पति साल 2021 में बदायूं जिले की एक मस्जिद में इमामत करने चला गया। कुछ दिन बाद पीड़िता भी उसके पास जाकर रहने लगी। महिला के अनुसार वहां पड़ोस में रहने वाले एक युवक से उसके पति की जान पहचान हो गई थी। उस युवक का बेटा पीड़िता पर बुरी नजर रखने लगा। पीड़िता ने अपने शौहर को बताया कि तो दोनों वापस गांव म...