बगहा, अगस्त 7 -- गिरफ्तार,जेल नरकटियागंज, निज प्रतिनिधि। नगर के सेंट्रल बैंक से रुपए निकासी कर घर जा रही महिला से बुधवार को रुपए छीनकर भाग रहे दो बुजुर्ग उच्चकों को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। इस दौरान लोगों द्वारा दोनों की पिटाई भी की गई। सूचना पर पहुंची 112 मोबाइल टीम दोनो उचक्कों को पकड़कर थाने लाई। दोनों उचक्कों से 49 हजार रुपए की बरामदगी कर ली गयी है। गिरफ्तार दोनों उतर प्रदेश के कसेया थाना के भथाई गांव निवासी समसुदीन मियां व दाऊद मियां हैं। दोनों सगे भाई हैं। थानाध्यक्ष ज्वाला कुमार सिंह ने बताया कि बड़निहार गांव की गीता देवी के साथ घटी इस घटना में 49 हजार रुपए की बरामदगी कर ली गई है। वह सेंट्रल बैंक से निकासी कर बैंक के अंदर ही रुपए गिन रही थी। इसी दौरान दो लोग महिला से झपटा मारकर उसके रुपए छीनकर भागने लगे। पीड़ित महिला ने ...