सीतापुर, नवम्बर 15 -- महमूदाबाद/बिसवां देहात, संवाददाता। सदरपुर थाने में तैनात उप निरीक्षक इम्तियाज खान द्वारा एक पीड़िता से रिश्वत मांगना भारी पड़ गया। दरोगा द्वारा महिला से रिश्वत मांगने का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एसपी अंकुर अग्रवाल ने दरोगा इम्तियाज खान को निलंबित कर दिया है। हालंकि हिन्दुस्तान अखबार इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है। जानकारी के अनुसार महिला ने कुछ दिनों पहले अपने साथ हुई मारपीट की शिकायत लेकर सदरपुर थाना पुलिस से मदद मांगी थी। आरोप है कि इस प्रकरण में आगे की कार्रवाई करने के नाम पर सदरपुर थाने में तैनात उप निरीक्षक इम्तियाज खान ने इस पीड़ित महिला से पैसे की मांग की। इसी बातचीत का ऑडियो महिला या उसके परिजनों ने रिकॉर्ड कर लिया। बाद में यह दरोगा और पीड़िता का यह ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो ग...