बरेली, दिसम्बर 11 -- घर के बाहर टहल रही महिला के साथ रिश्तेदार ने गलत काम करने की कोशिश की। विरोध करने पर उसका गला दबाने की कोशिश की। उसके साथ मारपीट की। शिकायत के बाद भी बिथरी थाने में मुकदमा दर्ज नहीं हुआ तो महिला ने एसएसपी से शिकायत की। एसएसपी के निर्देश पर आरोपी और उसके परिवार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। सैदपुर खजुरिया की रहने वाली महिला के मुताबिक, बीते 5 दिसंबर को उसकी देवरानी का भाई उसके घर के दरवाजे पर आया। इससे पहले कि वह कुछ समझ पाती, आरोपी रिश्तेदार ने उसे पकड़ लिया और गलत काम करने की कोशिश की। विरोध करने पर गला दबाने लगा। चीख-पुकार सुनकर घरवाले और पड़ोसी जुट गए। इसी बीच आरोपी के घरवाले भी आ गए और महिला के साथ मारपीट करने लगे। सूचना पर पुलिस पहुंची और आरोपी को पकड़कर थाने ले गई। लेकिन उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया। महिला ने...