लखनऊ, सितम्बर 15 -- सुशांत गोल्फ सिटी के सेलेब्रिटी गार्डन के पास सोमवार को ई-रिक्शा चालक ने पैदल जा रही महिला का बाइल फोन लूट लिया। सपास के लोगों ने दौड़ा कर ई-रिक्शा चालक को पकड़ कर उसकी पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया। गोसाईंगंज के अमोलिया निवासी नूरजहां सोमवार को सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में काम निपटाकर दोपहर को घर लौट रही थी। वह सेलेब्रिटी गार्डन के पास पहुंची तभी उनके बेटे का फोन आ गया। वह फोन पर बात करने लगी। तभी उनके बगल से ई-रिक्शा गुजरा। ड्राइवर ने उनके हाथ पर झपट्टा मारकर मोबाइल फोन लूट लिया। फोन के कवर में 35 सौ रुपए थे। वह चीख पुकार मचाने लगी। ई-रिक्शा चालक एक गली में भाग गया, लेकिन आगे रास्ता बंद था। राहगीरों ने दौड़ाकर ई-रिक्शा चालक को पकड़ लिया। लोगों ने उसकी पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया। इंस्पेक्टर सुशांत गोल्फ सिटी के मुताबिक ...