कौशाम्बी, नवम्बर 5 -- चायल, संवाददाता। पिपरी थाने से महज दो सौ मीटर दूर धान कटाई करने जा रही महिला का मोबाइल बाइक सवार युवक छीनकर फरार हो गया। मखऊपुर गांव की पूजा बुधवार सुबह पिपरी थाने के समीप धान काटने जा रही थी। इसी दौरान साजन पाल की गोमती के समीप उसका फोन आ गया। वह अपने मोबाइल पर बात करने लगी। इसी दौरान पीछे से आए बाइक सवार दो युवक उसका मोबाइल छीनकर प्रयागराज की तरफ फरार हो गए। महिला जब तक कुछ समझ पाती तब तक बाइक सवार दोनों युवक आंखों से ओझल हो गए। पीड़िता ने थाने जाकर घटना की तहरीर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...