भदोही, नवम्बर 17 -- भदोही, संवाददाता। किसी परिचित महिला से मिलने जा रहे प्रयागराज जिले के लोगों को कोइरौना थाना क्षेत्र में पीटा गया। हरकत में आई पुलिस ने इनारगांव के तीन युवकों पर संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया। धीरज यादव निवासी साकेतनगर थाना शिवकुटी जनपद प्रयागराज अपने साथी संदीप उर्फ नन्हे भारतीय निवासी लाला की सराय थाना शिवकुटी जनपद प्रयागराज के साथ बाइक से किसी परिचित महिला से मिलने जा रहे थे। कोइरौना थाना क्षेत्र के सेमराध धाम मोड़ के पास पहुंचने पर सुधांशु गिरी, राहुल सिंह, रीन्सु सिंह निवासीगण इनारगांव पीछे से आकर दोनों लोगों को पकड़ लिए। आरोप है कि जबरदस्ती आटो में बैठाकर इनारगांव पेट्रोल पम्प के पास लाकर मारपीट किए। साथ ही ईंट से सिर पर वार कर दिया। जिससे दोनों युवक अचेत हो गए। यूपी-112 के जवानों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराय...