देवघर, अप्रैल 30 -- जसीडीह प्रतिनिधि जसीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत विशनपुर गांव में आपसी विवाद को लेकर महिला मोहनी देवी के साथ मारपीट और छिनतई की शिकायज की गई है। पीड़िता के पुत्र परशुराम यादव ने थाने में आवेदन देकर बताया कि घटना के दिन उसकी मां घर पर अकेली थी। तभी गांव के लगभग दस लोग पुराने विवाद को लेकर गाली-ग्लौज करते हुए घर घुस आए। विरोध किए जाने पर आरोपितों ने मोहनी देवी के साथ मारपीट कर घायल कर दिया। आरोपी चांदी की चेन, मठिया और करीब दस हजार रुपए नकद छीनकर आरोपी फरार हो गए। पीड़ित पक्ष का यह भी आरोप है कि आरोपियों ने घर की खिड़की-दरवाजे तोड़कर उसे भी क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना की सूचना पर जसीडीह पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...