जामताड़ा, अगस्त 7 -- महिला से मारपीट व गले का चेन छीन लेने का आरोप,मामला दर्ज नारायणपुर,प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के पंदनी गांव में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। इस मामलें में गांव की एक महिला सफीना बीबी ने चिहुंटिया गांव के कुछ लोगों पर एकमत होकर गाली-गलौज एवं मारपीट करते हुए गले से चांदी का चेन छीन लेने को लेकर थाना में मामला दर्ज कराई है। वहीं पीड़िता के आवेदन पर नारायणपुर थाना में कांड संख्या- 88/2025 के तहत मामला दर्ज किया गया है। यह घटना 03 अगस्त की बताई जा रही है। आरोप है कि चिहुंटीया गांव के सफाउद्दीन अंसारी, पुरजल अंसारी, फुरकान अंसारी, मो सफीर अंसारी सहित अन्य ने मिलकर सफीना बीबी के साथ गाली-गलौज व मारपीट की है। वहीं गले से चांदी का चेन छीन लेने का भी आरोप है। इस आवेदन के आधार पर पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में ज...