दरभंगा, जुलाई 17 -- जाले, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के दोघड़ा गांव में गत 13 जुलाई की शाम एक महिला के घर में घुसकर की गई मारपीट के मामले में स्थानीय थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई। इसमें 20 नामजद व कई अज्ञात हैं। एफआईआर में पीड़िता उमेश ठाकुर की पत्नी वीणा देवी ने कहा है कि वह गत 13 जुलाई की शाम पांच बजे बकरी चराकर घर लौट रही थी। इसी बीच गांव के पमार टोला के पास नूर मोहम्मद, फूल बाबू, अली हसन पमार आदि उसके साथ मारपीट करने लगे। जब वह जान बचाकर अपने घर में घुस गई तब नूर मोहम्मद के नेतृत्व में आई लोगों की भीड़ ने उसके साथ मारपीट की। उसे बचाने आई रंजू देवी के साथ भी लोगों ने मारपीट की। उसके गले से सोने की चेन और झुमका छीन लिया। दोनों का सीएचसी में इलाज कराया गया। महिला का आरोप है कि नूर मोहम्मद, फूल बाबू, अली हसन पमार, साबिर पमार, मो. शाहिद, जबीर...