मुरादाबाद, मार्च 20 -- मूंढापांडे थाना क्षेत्र के गांव खाईखेड़ा में ईट के भट्टे पर काम करने वाले जिला रामपुर थाना केमरी के रहने वाले बाबू और पत्नी के साथ भट्टे पर काम करने के लिए आए थे, बाबू ने बताया कि वह पिछले 6 साल से इसी भट्टे पर काम करता चला आ रहा है, इस बार भट्टे पर आने से पहले बाबू ने ठेकेदार से पैसे लिए थे और एक व्यक्ति को और दिलवाए थे इसके बाद दोनों लोग खाईखेड़ा में भट्टे पर काम करने के लिए आ गए। ठेकेदार लईक अहमद ने दोनों मजदूरों की मोटरसाइकिल छीन कर भट्टे पर खड़ी कर ली और कहने लगा कि तुम लोग यहां से जाओ और मेरे पैसे वापस कर दो। कल जब बाबू भट्टे पर ईंटों की पथाई करने के लिए गया हुआ था तो ठेकेदार लईक अहमद ने बाबू की पत्नी मोबीना के साथ मारपीट करना शुरू कर दी, मारपीट का वहां खड़े किसी व्यक्ति ने वीडियो बना ली जो वीडियो इस समय सोशल म...