बलिया, अप्रैल 20 -- बिल्थरारोड, हिन्दुस्तान संवाद। उभांव पुलिस ने शमशुद्दीनपुर गांव में एक महिला से मारपीट व अभद्रता के मामले में ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई न्यायालय के आदेश पर की है। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि ग्राम प्रधान ने मनरेगा से मिलने वाली मजदूरी के एवज में उससे शौचालय की सफाई करने को कहा। सफाई का कार्य कर भी दिया। इसके बावजूद बार-बार मांगने पर भी उसके मजदूरी के पैसे नहीं मिले। महिला के अनुसार, उसने तहसील व थाना पर शिकायत की। इसकी जानकारी होने पर प्रधान अपने साथियों के साथ उसके घर आ गया और शिकायत वापस लेने का दबाव बनाया। महिला का आरोप है कि बाल पकड़ कर खींचने के साथ ही अभद्रता की। शोर मचाने पर मौके पर लोगों के आते देख आरोपी भाग निकले। इसकी कई बार शिकायत तहसील व थाना पर की गई लेकि...