रुडकी, फरवरी 20 -- कोतवाली के पीतपुर गांव निवासी नीटू के पुत्र की गुरुवार को पड़ोसी परिवार के बच्चे से किसी बात पर कहासुनी हो गई। नीटू की पत्नी महक ने दोनों को डांटकर घर भेज दिया। आरोप है कि इससे नाराज दूसरे पक्ष के लोगों ने महक के घर में घुसकर उसके साथ मारपीट की। महक की तहरीर पर कोतवाली पुलिस आरोपी विरेंद्र, उसके भाई मुकेश, जनेश्वर, मेशू, शिशू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले में छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...