रामपुर, सितम्बर 18 -- महिला से मारपीट के मामले में पति सहित नौ लोगों के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामला नगर के मोहल्ला चाऊपुरा का है। इस मोहल्ले की निवासी रूमा का आरोप है कि उसके ससुराल वाले उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करते हैं और मारपीट करते हैं। पति, देवर और ससुर नशे की हालत में मारपीट करते हैं। पीड़िता ने बताया कि उसके पास दो बेटी हैं, बेटा न होने पर भी उसके साथ ससुराल वालों के द्वारा मारपीट की जाती है। नंद के कहने पर पति ने बेटी को फेंक कर दूर मारा जिसकी हालत गंभीर है और वह बाजपुर स्थित एक अस्पताल में भर्ती है। पीड़िता रूमा ने पुलिस को नामजद तहरीर देकर कार्रवाई किए जाने की मांग की। चौकी इंचार्ज अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर चाऊपुरा निवासी अकरम, यामीन, सोनू, फैजान, नबाब, अखत्री, सायवा, शौकीन जह...