रुडकी, मई 28 -- क्षेत्र के गांव सुनहरा गांव में रास्ते से रेहड़ी हटाने को लेकर हुए विवाद में पुलिस ने बुधवार को तीन महिला समेत नौ लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के गांव सुनहरा निवासी बेबी पत्नी बिट्टू ने बताया कि 22 फरवरी को उसका पुत्र अनमोल देर शाम घर जा रहा था। रास्ते में पड़ोस के सागर ने अपने घर के सामने रेहड़ी और दूसरी ओर रिक्शा लगा रखी थी। आरोप है कि रास्ते से रेहड़ी हटाने के लिये कहा तो सागर और मुकुल ने उसके पुत्र के साथ गाली गलौज की। 23 फरवरी को वह अपने घर से बाहर निकल रही थी। आरोप है कि तीन महिला समेत नौ लोगों ने मिलकर पीड़िता और परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट कर घायल कर दिया। गंगनहर कोतवाली इंस्पेक्टर आर के सकलानी ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर संजय, सागर, मुकुल, सतीश, कार...