रामपुर, जून 23 -- पटवाई। थाना क्षेत्र बिसरा गांव निवासी सुशीला ने एसपी को दिए शिकायती पत्र में कहा कि 14 जून को उसका पति बाहर काम करने के लिए गया था तभी अचानक रात्रि करीब साढ़े आठ बजे उसके घर में गांव के ही वीरेंद्र,सतीश और ओमप्रकाश घुस आए और गाली गलौच करते हुए लाठी डंडो से मारपीट कर घायल कर दिया। चीख पुकार सुनकर लोगों को आता देख आरोपित जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पटवाई पुलिस ने एसपी के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...