गिरडीह, मई 30 -- देवरी, प्रतिनिधि। भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के बेलाकोला गांव में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट में घायल हुई महिला इन्द्रवतिया देवी (पति विशुन यादव) मामले में पुलिस ने नौ लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। भेलवाघाटी थाना के एएसआई धर्मेद्र सिंह ने गुरूवार को उक्त जानकारी दी। इस संबंध में घायल हुई महिला के पुत्र शैलेंद्र यादव के द्वारा दिए गए आवेदन पर भेलवघाटी थाना में कांड संख्या 07/25 के तहत आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। आवेदन में बताया गया कि फूलदेव यादव, सेवा यादव, दामोदर यादव, रोहिणी देवी, भूपल यादव, देवंती देवी, हरी यादव, फाल्गुनी यादव, फाल्गुनी यादव की पत्नी सभी ग्राम बेलाकोला ने बुधवार को जान से मार देने की नीयत से मेरी माता इन्द्रवतिया देवी पर तलवार से हमला कर घायल कर दिया। घट...