बिजनौर, अक्टूबर 29 -- क्षेत्र के गांव मीरापुर में महिला के पति द्वारा महिला के साथ मारपीट कर आग में डालने का प्रयास के मामले में पुलिस ने महिला की तहरीर पर पति सहित तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। क्षेत्र के गांव मीरापुर निवासी महिला रेखा देवी ने आरोप लगाते हुए बताया है कि उसका पति सुनेश उर्फ लाला आए दिन मारपीट करता रहता है और महिला का जेठ मुनेश जेठानी पूनम पति को उसके खिलाफ भड़कते रहते हैं। बताया कि उसके पति से जमीन बिकवा कर पैसा अपने पास रख लिया महिला को पैसा नही दिया। उसने बताया रविवार की रात्रि में घर में खाना बनाकर खा रही थी तभी उसका पति कहीं से आ गया और गाली गलौज कर मारपीट करने लगा। और घर में रखे सारे कपड़े उठाकर आग लगा दी और उसे जलाने की कोशिश की थी। ग्रामीणों ने इसकी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दीजिए वहीं पुलिस ने पीड़ित...