बदायूं, फरवरी 23 -- इस्लामनगर क्षेत्र के मोहल्ला चौकद की रहने वाली पुष्पा पत्नी अनिल गौड़ ने पुलिस को तहरीर देकर घर के रास्ते पर ईंटें लगाने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने रिपेार्ट दर्ज कर मामले में पड़ताल शुरू कर दी है। पुष्पा का कहना है कि पड़ोसी प्रेम सिंह, मनजीत, शेखर और उर्वशी से पुरानी रंजिश के चलते उन्होंने घर के दरवाजे पर ईंट लगा दी थी। जब पुष्पा ने ईंट हटाने को कहा तो आरोपियों ने गालीगलौज की और लाठी-डंडों से हमला करने की धमकी दी। उन्होंने घर में घुसकर मारपीट की और दरवाजे को नुकसान पहुंचाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...