गोरखपुर, जनवरी 15 -- भटहट, हिन्दुस्तान संवाद। पिपराइच थाना क्षेत्र के एक गांव में महिला के साथ मारपीट के मामले में पुलिस ने 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरा चुरामन उर्फ पड़रही निवासी काजल गौड ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह अपने मायके से लौटकर ससुराल पहुंची थी। आरोप है कि इसी दौरान गांव के पप्पू, पवन, सूरज, लल्लू, पुनिता, बिंद्रावती, अभिनाश, खुशबू, किशन और शीला देवी ने उसे घेर लिया और उसके साथ गाली-गलौज करते हुए बाल पकड़कर जमीन पर पटक दिया और लात-घूंसों के साथ ईंट-पत्थरों से बेरहमी से पिटाई की। आरोप है कि आरोपितों ने जान-माल की धमकी भी दी। पुलिस ने कहा कि तहरीर के आधार पर आरोपितों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...