नोएडा, अक्टूबर 5 -- नोएडा। मामूली विवाद में महिला को पीटने के मामले में पति और देवर के खिलाफ सेक्टर-113 थाने में केस दर्ज हुआ। सेक्टर-123 स्थित उन्नति विहार में किराये पर रहने वाली महिला का आरोप है कि पति आए दिन विवाद करता रहता है। बीते दिनों पति कुंवरपाल पास में रहने वाले देवर भगवान सिंह के घर चला गया। देर रात महिला पति को बुलाने गई। आरोप है कि देवर ने उससे अभद्रता और मारपीट की। मारपीट में देवर के साथ पति भी शामिल रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...