बदायूं, सितम्बर 20 -- महिला से मारपीट व बेइज्जत के मामले में उघैती थाना पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया है। लंबे समय तक थाने और एसएसपी की ओर से कार्रवाई न होने पर पीड़ित परिवार न्यायालय पहुंचा। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। मामला उघैती थाना क्षेत्र के एक गांव का है। यहां के रहने वाले एक व्यक्ति ने न्यायालय एएमएम सप्तम में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि गांव के सुरेश पुत्र ताराचंद्र ने उसकी जमीन पर कूड़ा डालना शुरू कर दिया था। कई बार मना करने के बावजूद वह नहीं माना और रंजिश पाल ली। 22 अप्रैल की सुबह करीब 6:30 बजे आरोपी करू उर्फ कल्याण, नन्हू, नेकपाल पुत्रगण प्रेमराज, मनवीर और सुरेश पुत्रगण ताराचंद्र उसके घर में घुस आए। इस दौरान आरोपी करू ने उसकी भाभी रीना को पकड़कर बेइज्जत करन...