रुद्रपुर, मई 2 -- किच्छा, संवाददाता। दहेज की खातिर महिला के साथ मारपीट और घर से निकालने के आरोप में पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर पति व सास-ससुर के खिलाफ केस दर्ज किया है। पंजाबी मोहल्ला वार्ड 16 निवासी खुशबू वर्मा पुत्री राजकुमार वर्मा ने न्यायिक मजिस्ट्रेट किच्छा को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसका विवाह 10 मार्च 2021 को अनुज वर्मा पुत्र गोविन्द प्रकाश वर्मा निवासी श्रद्धापुरी कंकरखेड़ा मेरठ के साथ हुआ था। आरोप लगाया कि शादी के बाद सास-ससुर और पति उसे कम दहेज लाने का ताना देते हुए उत्पीड़न करने लगे। परिवार वालों से घर और कार की मांग शुरू कर दी। इसके बाद वह अपने घर आ गई। काफी दिनों तक जब ससुराल से उसे लेने कोई नहीं आया तो वह अपने पिता के साथ जालंधर पति के किराये के मकान में पहुंच गई। आरोप है कि पति उसके साथ शराब पीकर मारपीट और दहेज की मा...