रुद्रपुर, अगस्त 10 -- सितारगंज। घर में घुसकर महिला से मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने चार लोगों पर केस दर्ज किया है। ग्राम भिटौरा निवासी नईम अहमद ने बताया कि तीन अगस्त की शाम को वह अपनी पत्नी निशा बी के साथ घर पर था। पत्नी 10 दिन की बच्ची को दूध पिला रही थी। इसी समय गांव के अकील अहमद, मुश्ताक अहमद, नाजरीन और अर्शी लाठी-डंडे और तलवार लेकर उसके घर में आए। उसकी पत्नी के साथ मारपीट कर घायल कर दिया। उसके सिर व शरीर पर गंभीर चोटें आईं। बीच-बचाव करने पर आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट की। इसके बाद भाई नसीम पर आरोपियों ने लाठी-डंडे और तलवार से हमला कर दिया। नईम ने बताया कि उसके भाई और पत्नी की हालत गंभीर होने पर दोनों को उप जिला चिकित्सालय सितारगंज में भर्ती कराया है। तहरीर के आधार पर मामले में पुलिस ने चार लोगों के विरुद्ध केस दर्ज किया है।

हिं...