मेरठ, अक्टूबर 8 -- किठौर क्षेत्र निवासी एक युवक ने गांव के दबंगों पर खुद को झूठे मुकदमे में फंसाने और हमले की धमकी देने का आरोप लगाया है। ललियाना निवासी अब्दुल कादिर एसएसपी ऑफिस पहुंचा। उसने बताया दो दिन पहले गांव के दबंग की पानी निकासी को लेकर महिला से कहासुनी हो गई थी। आरोप है आरोपी ने महिला की पिटाई कर दी। मारपीट की घटना कादिर के घर के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। महिला ने नदीम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस कादिर के घर के कैमरे की फुटेज साथ ले गई। आरोप है इस पर नदीम और उसका परिवार कादिर का दुश्मन बन गया है। नदीम और उसके परिजन कादिर को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रहे हैं। एसपी देहात ने सीओ किठौर को जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...