अंबेडकर नगर, जनवरी 8 -- दुलहूपुर, संवाददाता। मालीपुर थाना क्षेत्र के कुलहिया पट्टी गांव में एक महिला के साथ मारपीट व उत्पीड़न के मामले में मुकदमा दर्ज होने के बावजूद पीड़िता को लगातार परेशान किए जाने का आरोप सामने आया है। पीड़िता ने मेडिकल रिपोर्ट न मिलने और पुलिस से अपेक्षित सहयोग न मिलने की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की है। पीड़िता आराधना धनमेरिया यादव ने बताया कि उनके पति का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है और वह अपने चार वर्षीय बेटे के साथ एक निजी स्कूल में पढ़ा कर जीवन यापन कर रही हैं। आरोप है कि पड़ोसी उन्हें अकेला पाकर आए दिन गाली-गलौज करते हैं और मानसिक रूप से प्रताड़ित करते हैं। बीते दिनों पड़ोसियों ने उनके साथ मारपीट की थी, जिसको लेकर मालीपुर थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया गया। इसके बावजूद विपक्षी लगातार उन्हें परेशान कर रहे हैं। पीड़िता का कहना है...