हापुड़, अक्टूबर 29 -- हाफिजपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में कुछ लोगों ने घर में घुसकर एक महिला के साथ गाली गलौज कर मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इतना ही नहीं घर में रखे सामान में तोड़फोड़ कर महिला को बाल पकड़कर घर से बाहर निकाल कर अश्लील हरकत कर कपड़े फाड़ दिए। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। हाफिजपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें बताया गया कि 23 अक्टूबर की सुबह वह अपने घर में बैठी हुई थी। तभी गांव निवासी निजामुद्दीन, कमरु‌द्दीन, रुकमुद्दीन, वसीम, सलमा , शबनम उसके घर के अन्दर घुस गए। आरोपियों ने गाली गलौच करते हुए मारपीट कर पीड़िता को गंभीर रूप से घायल कर दिया। आरोपियों ने घर में रखा समान में तोड़फोड़ कर दी। आरोपियों ने ...