बक्सर, अगस्त 25 -- पेज तीन के लिए ---- छानबीन छोटका दियां गांव में पड़ोसियों ने दिया घटना को अंजाम महिला की शिकायत पर कुल 03 लोग किए गए नामजद कृष्णाब्रह्म, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के छोटका दियां गांव में एक महिला के साथ मारपीट कर उसके कपड़े फाड़ने का मामला प्रकाश में आया है। घटना बीते 21 अगस्त की है, लेकिन थाने में प्राथमिकी चार दिन बाद दर्ज करायी गई। इस दौरान मारपीट में जख्मी महिला डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज करवा रही थी। स्वास्थ्य में सुधार होने के बाद स्थानीय थाना पहुंचकर उसने घटना की जानकारी कृष्णाब्रह्म पुलिस को दी। पीड़िता की लिखित शिकायत पर स्थानीय पुलिस आरोपियों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। थाने में दिए आवेदन के अनुसार छोटका दियां गांव निवासी रीता देवी घटना के समय अपने घर पर मौजूद थी। तभ...