हरिद्वार, अगस्त 2 -- ज्वालापुर क्षेत्र में एक महिला ने अपने पति सहित छह लोगों पर सरेआम मारपीट कर आंखों में मिर्च पाउडर झोंकने और नाबालिग बेटी को अगवा करने की कोशिश का आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि उसके पास उत्तराखंड हाईकोर्ट से बेटी की सुरक्षा के लिए प्रोटेक्शन आदेश है, बावजूद आरोपितों ने खुलेआम हमला कर कानून की धज्जियां उड़ाई हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। सुभाष नगर निवासी प्रियंका राणा ने ज्वालापुर थाने में दी तहरीर में बताया कि वह अपनी नाबालिग बेटी के साथ अकेली रहती हैं। 22 जुलाई की सुबह वह स्कूटी से अपने काम पर जा रही थीं, तभी रास्ते में उनके पति दीपक सैनी, प्रवीण सैनी, राजवीर, ओमवती, सविता और कलावती ने उसकी स्कूटी रोक ली। आरोप है कि सभी ने मिलकर उन्हें गालियां दीं और मारपीट शुरू कर दी। जब प्रियंका ने...